Channel: Anjan TV
Category: People & Blogs
Tags: क्या अपना है और क्या सपनामेरा साहस मुझमेंanjan tv prem rawatप्रेम रावतmera sahasprem rawat satsangmera sahas mujhme prem rawatreality & dreamsprem rawat on reality of life and dreamsप्रेम रावत सत्संग
Description: Mera Saahas Mujhmein Ep 17 हम सब बचपन से ही सपने बुनने लगते हैं, हमारे आस पास जो देखते हैं जो अपने परिवार में या दोस्तों से सीखते हैं उसी तरह से हम भी अपने जीवन को देखने लगते हैं. हम अपने जीवन में ये करेंगे, ऐसा कुछ हासिल करेंगे. हम अपने आप से अपने जीवन में उम्मीदें लगाने लगते हैं. लेकिन हम से बहुत लोग ये नहीं जान पाते कि हम अपने नहीं अपने अपनों के बताये हुए सपनो को जी रहे होते हैं. हम अपने सपने और अपनी सच्चाई के फर्क को समझ नहीं पाते और अपनी उम्मीदों और सपनो के पूरा न होने पर हम मायूस हो जाते हैं. आज इस दुनोया की असलियत हम समझ रहे हैं... इस छोटे से वायरस ने हमें ये समझा दिया है कि इस वक़्त की सच्चाई जीवन का ख़याल रखना है… घर में रहकर काम करना और फिर उसी में खुश रहना यही सीखना है लेकिन हम में से कई लोग इस बात को आज स्वीकार नहीं कर पा रहे. ये बड़े बड़े बिज़नेस , ये तथाकथित रिश्ते, ये सब क्या कर पाएंगे अगर जीवन ही ख़त्म हो गया. इन परिस्थितियों में रहते हुए भी, काफी सारी चीजें हैं जिन्हें हम अगर भूल गये उन चीजों को तो फिर और मुश्किल होगी. तो जो कुछ भी ये हो रहा है, ये एक तरफ है. एक चीज और हो रही है और उस पर भी हमारा ध्यान जाना चाहिए. आज हमें अपने लिए वक़्त मिला है तो क्यों न कुछ नया करें, नया सीखें खुद के साथ रह कर... क्या हम इस बात को समझते हैं कि ये समय जो हमको मिला हुआ है क्या इसका हम सदुपयोग कर रहे हैं या नहीं? क्या कभी हमने अपने आप से ये पूछा है कि हमें क्या चाहिए? हमारी असली भूख क्या है? हमारी असली प्यास क्या है? वीडियो पसंद आए तो दूसरों के साथ शेयर करना न भूलें। हमारे साथ जुड़े रहें !! You like the video don't forget to share with others. Stay connected with us!!! ► Subscribe: youtube.com/myanjantv ► Like us on Facebook: facebook.com/myanjantv ► Visit us on Website: anjan.tv